Motivational Shayari in Hindi

मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,
मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर। 
manjil ke aage badhakar manjil talaash kar, 
mil jaaye tujhako dariya to samandar talaash kar.

कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती जरा सी खरोच। 
कभी जरा सी बात पे इंसान बिखर जाता है। 
kabhee patthar kee thokar se bhee nahin aatee jara see kharoch. 
kabhee jara see baat pe insaan bikhar jaata hai. 

शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम,
आँधियों से कह दो जरा औकात में रहें। 
shaakhon se toot jaen vo patte nahin hain ham, 
aandhiyon se kah do jara aukaat mein rahen.

वो आदमी Success नहीं हो पता। 
जिसमे नाकामी का खौफ,
Success की चाहत से ज्यादह हो। 

vo aadamee suchchaiss nahin ho pata. 
jisame naakaamee ka khauph, 
suchchaiss kee chaahat se jyaadah ho.

जिनका भरोसा ऊपर वाला हो,
उनकी मंज़िल कामयाबी है। 

jinaka bharosa oopar vaala ho, 
unakee manzil kaamayaabee hai.

चाहे जितना मोटिवेशनल शायरी पढ़ लो 
लेकिन कामयाब होने की जो प्रेरणा 
रिश्तेदारों के तानों से मिलती है 
वह किसी और से नहीं मिल सकती..!!

हादसों की मार टूटे मगर जिन्दा हैं,
Life जो जख्म भी तूने दिया गहरा न था। 

जो माँ बाप के ज़्यादह लाडले होते हैं,
अकसर Life उनसे कठिन इम्तेहान लेती है। 

Bahot Se Rishtey Khatm Hone Ki Ek
Wajah, Yah Bhi Hoti Hai Ki.
Aik Shi Bol Nahin Pata. 
Aur Doosra  Sahi Samajh Nahin Pata.

Bahot Se Rishtey Khatm Hone Ki Ek
Wajah, Yah Bhi Hoti Hai Ki.
Aik Shi Bol Nahin Pata. 
Aur Doosra  Sahi Samajh Nahin Pata.

समय के पास इतना  समय नहीं,
की वो आपको दोबारा समय दे सके। 
samay ke paas itana samay nahin kee,
vo aapako dobaara samay de sake.

कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है 
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे। 
kadee mehanat aapako vahaan panhucha detee hai, 
jahaan achchhee qismat shaayad aapako panhucha de.

रंगीन दुनियां के रंगीन लोगों में नाम न लिख मेरा
तौबा कर लूंगा, मरने से पहले न लिख अंजाम मेरा
rangeen duniyaan ke rangeen logon mein naam na likh mera
tauba kar loonga, marane se pahale na likh anjaam mera

यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना
लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर
yahaan bikata hai sabakuchh jara sambhalakar rahana
log havao ko bhee bech dete hain gubbaaron mein daalakar

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल
हम वो नहीं की जिनको ज़माना बना गया
apana zamaana aap banaate hain ahale dil
ham vo nahin kee jinako zamaana bana gaya

बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की
तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो
की बुरी बातें भूल जाएँ और
उनकी अच्छी बातें तलाश करें
bure logon ko bhool kar achchhe logon kee
talaash se kaheen behatar hai kee ham logo
kee buree baaten bhool jaen aur
unakee achchhee baaten talaash karen

मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर
मिल जाये तुझको तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर
manjil aage badhakar manjil talaash kar
mil jaaye tujhako tujhako dariya to samandar talaash kar

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं
manjil milegee bhatak kar hee sahee
gumaraah to vo hai jo ghar se nikale hee nahin

मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर
मिल जाये तुझको तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर
manjil aage badhakar manjil talaash kar
mil jaaye tujhako tujhako dariya to samandar talaash kar

agar insaan sheeksha se pahale sanskaar byaapaar se pahale vyavahaar bhaagavaan se pahale maata pita ko pahachaan le to zindagee mein kabhee koee kathinaee nahin aaegee

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में !

इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं !!

खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका !

मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा !!

नए लोग से आज कुछ तो सीखा है !

पहले अपने जैसा बनाते है फिर अकेला छोड़ देते है !!

पसंद है मुझे.उन लोगों से हारना.जो लोग मेरे

हारने की वजह से पहली बार जीते हों !!

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

“कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।”

“समने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,
जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,
कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको,
बस सितारे चुन-ने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना।”

“बुझी शमा भी जल सकती है,बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यू ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।”

गम के अंधेरे मे, गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर,
सुबह जरूर होगी सुबह का इन्तेज़ार कर।

“ज़िन्दगी मे कई मुशकिले आती है,
और इन्सान ज़िन्दा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हज़ारो कांटो के बीच,
रह कर भी एक फूल मुस्कुराता है”

“कितनी आसान थी ज़िन्दगी तेरी राहें,
मुशकिले हम खुद ही खरीदते है,
और कुछ मिल जाये तो अच्छा होता,
बहुत पा लेने पे भी यही सोचते है।”

“यू तो पत्थर ना मारो पानी मे,
के इसे भी कोई पीता होगा.
यू तो पत्थर ना मारो पानी मे
के इसे भी कोई पीता होगा.
ज़िन्दगी मिली है जीने के लिये, उसे हंसके जीओ
के आपको देख कर भी कोई मुस्कुराता होगा।”

*”रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती”,*
*”खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती”.!*
*”जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो”,,*
*”क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं*
*करती”..!💞*

जो past गया वो सपना था,😐but
जो future है वो अपना ही होगा।

“कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रो की जरूरत होती है,
और ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओ की आवश्यकता होती हे ||”

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो,
ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो।

 इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|

जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है| कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते
उनके हीं सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।

चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है?
इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल .
बस काम करिये , कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।

एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती,
एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है,
लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है।

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा,
तो आईने में देख लें।

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।

हम सभी के पास एक जैसी प्रतिभा नहीं होती,
लेकिन हम सभी के पास अपनी प्रतिभा को,
विकसित करने समान अवसर जरूर होते हैं!!

अपने आप को प्रभावी ढंग से बदलने के लिए, पहले हमें हमारी धारणाएं बदलनी पड़ेगी ।

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।

हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।

आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं।
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस
तू ज़रा कोशिश तो कर।

अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी…
और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।

अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले,
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा।

मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।

न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।

हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।

चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तों,
दाग अपने पास रखें और रोशनी बाँट दे।

इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है।

खुदा तौफीक देता है उन्हें जो यह समझते हैं,
कि खुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तकदीरें।

कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हरसत,
लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है।

कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।

मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।

ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को… आजमाना चाहिए।

हौसला देती रहीं… मुझको मेरी बैसाखियाँ,
सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।

सबब तलाश करो… अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।

गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी
सुबह का इंतजार कर

बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है

अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है

हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार