Love Shayari for Girlfriend |Top 10 Romantic Shayari For Girlfriend

Express your affection through heartfelt love shayari for your girlfriend. Let your words dance upon the pages, enchanting her soul with passionate verses. Shower her with poetic beauty, capturing the essence of your love. With each syllable, ignite the fire of devotion, painting a masterpiece of emotions upon her heart.

प्यार कहो तो दो ढाई लफज़, मानो तो बन्दगी,
सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो ज़िन्दगी,
करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो सारा जहाँ, और सिमटे तो “तुम”

तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।

कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो

मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है,
फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी,
पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।

LOVE SHAYARI IN HINDI FOR GIRLFRIEND

दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।

साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है, सपने टूटा नहीं करते

मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं।

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।

हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!

परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे,
ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे,
जान बन कर उतर जा उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे।

love poetry romantic shayari

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने !
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने !
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल !
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने !!

Romantic Words for Girlfriend in Hindi

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो..

अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं,
तेरी खातिर तो काटें भी कबूल हैं,
हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी,
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल हैं…

उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो…

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है…

वफ़ा का लाज हम वफ़ा से निभाएंगे
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे
कभी जो गुज़ारना हो तुम्हे दुसरे रास्तो से
हम फूल बनकर तेरी राहो में बिखर जायेंगे

प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं
हम तेरे ख्यालो में डूबे रहते हैं
और ये जालिम दुनिया हम पे हंसती रहती है

romantic love quotes for her in hindi

वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे ज़ुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-ज़ुबान कर दो

कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है

जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं कहते
यूं अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेगी
इसलिए अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते

खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह

अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता,
यह करिश्मा है महोबत का..
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!

जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ़्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी ज़िन्दगी हो, तुम मेरी कायनात हो

कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलो तो आपका नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है

सोचा न था यह दिन आएगा
इस आवारा दिल को तू भ जायेगा
नाचेगी धरती अम्बर ज़हूम उठेगा
अन्जान नगरी में सनम मिल जायेगा…

तेरी आने की आहट जब होती है.
मन मै एक ख़ुशी की लहर सी उठती है
तुमसे मिलके आता है चैन मझे
मानो पुरे हुए हो दिल के अरमान मेरे..

जो तू साथ न छोड़े ता-उम्र मेरा ए मेहबूब
मौत के फ़रिश्ते को भी इनकार न कर दूं तो कहना
इतनी कशिश है मेरी मुहब्बत की तासीर में
दूर हो के भी तुझ पे असर न कर दूं तो कहना !

heart touching शायरी लव स्टोरी

अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा।

इश्क है या इबादत..
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता…!!!

गुलाब की ख़ुशबू भी फीकी लगती है
कौन सी ख़ुशबू मुझमे बसा गई हो तुम।
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख़्वाब आँखों में दिखा गई हो तुम…!!!

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे…!!!

मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम
मेरे जीने का एहसास हो तुम
मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम…!!!

रिश्तों की डोरी कमजोर होती है
आँखों की बातें दिल की चोर होती है।
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब
हमारी ऊँगली आपकी ओर होती है…!!!

खुदा की बरकत है मोहबब्त, मोहबब्त करो तो टूट के
बिना खौफ के, बिना शर्म के, बिना सोच के
अगर जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाजी मात नहीं…!!!

आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे…!!!

प्यार में कोई दिल तोड़ता है,
जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है।
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें
जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है…!!!

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं…!!!

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं…!!!

ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु
मुझे नज़र आते हो तुम…!!!

best romantic love quotes for her in hindi

मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है
मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया जरूरी है…!!!

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार…!!!

गुलाब लाये हैं तेरे दीदार के लिए
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे
तू ऐसा खुबसूरत हिरा हैं
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए…!!!

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो
हम चाहे रहे या ना रहे…!!!

हमने सुना है की इश्क इतना मन करो
की हुस्न सर पे सवार हो जाए
मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए…!!!

हम से बचकर जाओगे कैसे
अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे
हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं
खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे…!!!

गुलाब सी कोमलता हैं तेरे हाथों में
उसकी महक बसी हैं तेरी साँसों में
तू यूँ ही खिली रहे जनम-जनम
तेरा ही नाम होगा हर दम मेरी दुआओं में…!!!

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते…!!!

best romantic love shayari

जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है।
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है…!!!

तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो…!!!

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं…!!!

Dil Ki Dhadkan Aur Meri Sadaa Hai Tu,
Meri Pehli Aur Aakhiri Wafa Hai Tu,
Chaha Hai Tujhe Chahat Se Bhi Barh Kar,
Meri Chahat Aur Chahat Ki Inteha Hai Tu.
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।

Chahat Hai Ya Dillagi Ya Yoon Hi Man Bharmaya Hai,
Yaad Karoge Tum Bhi Kabhi Kis Se Dil Lagaya Hai.
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।

Ai Shakhs Tera Saath Mujhe Har Shakl Mein Manzoor Hai,
Yaadein Hon Ke Khushboo Ho, Yakeen Ho Ke Gumaan Ho.
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।

Khuda Kare Wo Mohabbat Jo Tere Naam Se Hai.
Hajaar Saal Guzarne Pe Bhi Jawaan Hi Rahe.
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।

Tum Mil Gaye Toh Mujh Se Naraj Hai Khuda,
Kahta Hai Ke Tu Ab Kuchh Mangta Nahi Hai.
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

shayari about love in hindi

Tere Rukhsaar Par Dhhale Hain Meri Shaam Ke Kisse,
Khamoshi Se Maangi Hui Mohabbat Ki Dua Ho Tum.
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।

Na Jaane Kis Tarah Ka Ishq Kar Rahe Hain Hum,
JisKe Ho Nahi Sakte Usi Ke Ho Rahe Hain Hum.
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।

Dhokha Na Dena Ke TujhPe Aitbaar Bahut Hai,
Yeh Dil Teri Chahat Ka TalabGaar Bahut Hai,
Teri Soorat Na Dikhe Toh Dikhayi Kuchh Nahi Deta,
Hum Kya Karein Ke TujhSe Humein Pyaar Bahut Hai.
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।

Love Shayari for Girlfriend