Best Hindi Life Quotes, Life Thoughts, and Meaningful Life Quotes Hindi Life Quotes “जीवन में मुश्किलें तमाम है, फिर भी इन होंठो पर मुस्कान हैं, क्योकि जीना जब हर हाल में है, तो फिर मुस्कुराकर ही जीने में क्या नुकसान है।
Life Quotes Hindi
हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को
तुरन्त बदल लेना चाहिए,
जब आपकी सोच सकारात्मक होगी
तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी.
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि
आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे.
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.
जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,
बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो.
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता.
कभी कभी हम किसी के लिए
उतना जरुरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं.
हमे जीवन में कभी गुजरी बातो को नही सोचना चाहिए,
और न ही आने वाले कल के बारे में
सोच कर परेशान होना चाहिए,
जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए.
HINDI QUOTES ON LIFE
जीवन में कभी भी अपने रहस्य
किसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये,
क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है.
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना.
जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है,
जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते.
जो इंसान यह कहता है
मैंने जीवन में कभी गलती नही की,
तब समझ लेना की उस इंसान ने
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की.
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.
आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है.
दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.
नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती,
आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है.
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है.
कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.
जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है.
मेरे शब्दों को इतने गौर से
मत पढ़ा कीजिए जनाब,
थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो,
मुझे भुला नहीं पाओगे!
इस जीवन में रूपये की कीमत कितनी भी गिर जाये,
पर कभी इतनी नही गिर सकती
जितना इंसान रूपये के लिए गिर जाता है.
अगर जीवन में जंग अपनो से हो
तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते
बहुत अनमोल होते हैं.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं.
हमे अपनी ज़िन्दगी जीतना सीखना चाहिये,
क्योंकि हम एक दिन मौत से तो हार ही जायेगे.
Best Quotes in Hindi
जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,
तो कायर पीछे हट जाता है,
और मेहनती डट जाता है.
ख्वाब तो सब मीठे देखे थे,
ताज्जुब है..
आँखों का पानी खारा कैसे हो गया.
किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे.
ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.
रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं.
दीवारें मेरे संग रोती रही,
और लोग समझे कि मकान कच्चा है.
खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था.
कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,
सच बोलने वाले लोग,
की वो खुद टूट जाते है,
मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.
सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं,
यह तो एक ऐसी चीज़ हैं जो आपको
नींद ही नहीं आने देती.
मुझे बहुत कुछ पढ़ना है,
कुछ किताबें, कुछ लोग, कुछ आँखें.
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.
आदमी अच्छा था,
यह सुनने के लिए
आपको मरना पड़ता है.
मुस्कुराते इंसान की कभी जेबें टटोलना,
हो सकता है उसका रुमाल गिला मिले.
जो लोग अपने जीवन में
बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,
वो लोग वास्तव में दिल के
बड़े सच्चे होते हैं.
Best Life Quotes in Hindi
कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई शस्त्र नहीं है.
अब मत खोलना,
मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबो को,
जो था वो मैं रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं.
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है.
जो रिश्ते गहरे होते हैं,
वो अपनापन का शोर नहीं मचाते.
उनसे मत डरिये जो बहस करते हैं,
बल्कि उनसे डरिये जो छल करते हैं.
अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए,
झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पे उभर आती हैं.
छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.
किसने चलाया ये,
तोहफे लेने-देने का रिवाज,
गरीब आदमी मिलने-जुलने से भी डरता हैं.
हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है.
आपको शुरुआत करने के लिए महान होना ज़रूरी नहीं है !
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी.
हर एक चीज़ की कीमत लगते देखा हैं,
इंसान छोड़ो भगवान को भी बिकते देखा है.
Life Thoughts in Hindi
माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,
कौन गलत है कौन सही,
असली मतलब यह है की,
हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते.
जिस दिन आपको पता चलेगा के,
नेकी करने से मन को शांति मिलती हैं,
उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे.
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है.
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं.
तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे मुड़के न देखना.
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं.
काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए.
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.
किसी ने क्या खूब कहा हैं,
अकड़ तो सब में होती हैं,
झुकता वही हैं,
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.
जिंदगी में उस Level तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं.
Beautiful Quotes on Life in Hindi
अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से
कीमती चीज़ खरीद सको.
लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न सकें.
कतार में खड़े है खरीदने वाले,
शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती.
कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,
ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है.
जीतने का असली मज़ा तो तब है !
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो.
ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.
रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं.
अपने आप को विकसित करें, याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है.
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो.
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,
जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो.
रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को,
चले जाएंगे हम एक दिन,
किसी खूबसूरत कफ़न का नसीब बनकर.
ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो
एक बात हमेशा याद रखना,
तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी
किसी के लिए सपने जैसी ही होगी.
Heart Touching Shayari In Hindi
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है,
पर सुकून नजर नहीं आता.
धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता.
उसी तरह उमीदों का सागर
किसी एक हार से खाली नही हो सकता.
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश हैं,
और ऑनलाइन कितना शोर है.
किसी ने ईश्वर से पूछा तुम्हारे सबसे नज़दीक कौन है !
ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने
की ताक़त हो और उसने फिर भी माफ कर दिया हो.
रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.
सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है !
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो
आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
तो आप आईने में खुद को देख लें.
आपको हमेशा वो मिलेगा जो
आप आज कर रहे हो.
वो नही जिसकी आप चाहत कर रहें हो.
ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े
हमेशा याद रखना !
पहला जो खोया है उसका ग़म नही और जो
पाया है वो भी किसी से कम नहीं.
जीवन में ऊँचे उठते समय
लोगो से अच्छा व्यवहार करें !
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो
सामना इन्हीं लोगो से करना होगा.
ना जाने कैसे परखता है,
मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.
इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ !
और पैसा कहता है तू कुछ करें तो मै आके दिखाऊ.
Love Shayari for Girlfriend |Top 10 Romantic Shayari For Girlfriend
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.
उम्मीदों से बंधा,
एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है,
और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.
यहाँ रोटी नहीं उम्मीद सब को
ज़िन्दा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर.
अगर किसी चीज की चाहत हो
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में.
उड़ान तो भरना है.
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.
मंजिलें भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं.
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा.
किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.
किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.
जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.
कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो.
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं.