Zakir Khan Shayari

मेरी जमीन  तुमसे गहरी रही है,

वक़्त आने दो, आसमान भी तुमसे ऊंचा रहेगा।

Zakir-Khan-Shayari

लूट रहे थे खजाने मां बाप की  छाव मे,

हम कुड़ियों के खातिर, घर छोड़ के आ गए।

Zakir-Khan-Shayari

कामयाबी तेरे लिए हमने खुद को कुछ यूं तैयार कर लिया,

मैंने हर जज़्बात बाजार में रख कर एश्तेहार कर लिया ।

Zakir-Khan-Shayari

यूं तो भूले हैं हमें लोग कई, पहले भी बहुत से 

पर तुम जितना कोई उन्मे सें , कभी याद नहीं आया।

Zakir-Khan-Shayari

zakir khan best shayari

इंतकाम सारे पूरे किए, पर इश्क अधूरा रहने दिया।

बता देना सबको की, में मतलबी बड़ा था।

हर बड़े मुकाम पे तन्हा ही मैं खड़ा था।

Intkam sare pure kiye, 

par ishq adhura rehne diya.

Bata dena sabko ki, 

me matlabi bada tha.

Har bade mukaam pe 

tanha hi me khada tha.

मेरे घर से दफ्तर के रास्ते में

तुम्हारी नाम की एक दुकान पढ़ती हैं

विडंबना देखो,

वहां दवाइयां मिला करती है।

Zakir-Khan-Shayari

Har ek copy ek peeche kucch na kuch khaas likha hai,

Bas iss tarah tere mere Ishq ka Itihass likha hai.

Tu Duniya me chaahe jahan bhi rahe,

Apni Diary mein maine tujhe paas likha hai..

इश्क़ को मासूम रहने दो नोटबुक के आख़री पन्ने पर

आप उसे किताबों म डाल कर मुस्किल ना कीजिए।

Zakir-Khan-Shayari

Ab koi haq se hath pakadkar mehfil mein dobara nahi baithaata.

Sitaaron ke beech se suraj banne ke kuch apne hi nuksaan hua karte hai.

Zakir-Khan-Shayari

मेरी औकात मेरे सपनों से इतनी बार हारी हैं के

अब उसने बीच में बोलना ही बंद कर दिया है।

Zakir-Khan-Shayari

zakir khan shayari on love

ज़मीन पर आ गिरे जब आसमां से ख़्वाब मेरे

ज़मीन ने पूछा क्या बनने की कोशिश कर रहे थे। 

Zindagi se kuch zyaada nahi, bas itni si farmaaish hai.

Ab tasveer se nahi tafseel se milne ki khwaaish hai.

Zakir-Khan-Shayari

zakir khan shayari

हर एक दस्तूर से बेवफाई मैंने शिद्दत से हैं निभाई 

रास्ते भी खुद हैं ढूंढे और मंजिल भी खुद बनाई।

Zakir-Khan-Shayari

मेरी अपनी और उसकी आरज़ू में फर्क ये था 

मुझे बस वो…

और उसे सारा जमाना चाहिए था।

Zakir-Khan-Shayari

Hum dono me bas itna sa farq hai uske sabd “lekin” mere naam se shuru hote hain, aur mere saare “kaash” uss par aa kar rukte hain.

Zakir-Khan-Shayari

मेरे  इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को ये शोहरत,

तेरा ज़िक्र ही कहां था , मेरी दास्तान से पहले।

Zakir-Khan-Shayari

अगर यकीन ना हों तो बिछड़ कर देख लो

तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में।

Zakir-Khan-Shayari

zakir khan famous shayari

इश्क़ किया था 

हक से किया था

सिंगल भी रहेंगे तो हक से ।

Zakir-Khan-Shayari

जिंदगी से कुछ ज्यादा नहीं,

बस इतनी सी फर्माइश है,

अब तस्वीर से नहीं,

तफसील से मिलने की ख्वाइश है ।

Zakir-Khan-Shayari

ये तो परिंदों की मासूमियत है,

वरना दूसरों के घर अब आता जाता कौन हैं।

Zakir-Khan-Shayari

तुम भी कमाल करते हों ,

उम्मीदें इंसान से लगा कर

शिकवे भगवान से करते हो।

Zakir-Khan-Shayari

बड़ी कश्मकश में है ये जिंदगी की,

तेरा मिलना मिलना इश्क़ था या फरेब।

Zakir-Khan-Shayari

दिलों की बात करता है ज़माना,

पर आज भी मोहब्बत

चेहरे से ही शुरू होती हैं।

Zakir-Khan-Shayari

बे वजह बेवफाओं को याद किया है,

ग़लत लोगों पे बहुत वक़्त बर्बाद किया है।

Zakir-Khan-Shayari

माना कि तुम को भी इश्क़ का तजुर्बा काम नहीं,

हमनें भी तो बगों में हैं कई तितलियां उड़ाई।

Zakir-Khan-Shayari